रांची : झारखंड में मतदान का पहला चरण कल शुरू होने वाला है. पहले चरण में राज्य की चार सीटों पर मतदान होना है. मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एडीआर, मंथन युवा संस्थान और झारखंड इलेक्शन वॉच लगातार अभियान चला रहे हैं.
इसी क्रम में बॉलीवुड स्टार आमिर खान के संदेशों को रांची में मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए जागरुकता रथ का परिचालन किया जा रहा है. जागरुकता रथ के जरिये लगभग एक सप्ताह से शहर के हर चौक-चौराहे पर जनता को जागरूक किया जा रहा है. आमिर ने मतादाताओं को जागरुक करने के लिए कई संदेश दिये हैं इन संदेशों में आमिर ने लोगों से अपील की है कि जिस प्रकार आप अपनी बेटी का रिश्ता सोच-समझ कर चुनते हैं वैसे ही अपना प्रतिनिधि भी सोच-समझ कर चुनें. जागरुकता रथ का परिचालन हिंदपीढ़ी, अशोक नगर, लालपुर , बरियातु, कांके, पिस्का मोड़ सहित कई प्रमुख चौक चौराहों पर किया जा चुका है.
जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का अभियान 15 मई तक चलेगा. अगर आप भी अपने नेता पर चल रहे आपराधिक मामले, संपत्ति का ब्योरा और कई महत्वूर्ण जानकारी चाहते हैं, तो टॉल फ्री नंबर 1800110440 पर कॉल कर सकते हैं या एसएमएस करें MYNETA>pincode>orconsitituency और उसे भेज दें 56070/ 9246556070 पर.