15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस के हाथ में भाजपा की लगाम

सिलीगुड़ी: 17 अप्रैल को होने जा रहे 16वें लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को उत्तर बंगाल में एक भी सीट नहीं मिलेगी. यह कहना है बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र का. वह आज सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से वाम मोरचा उम्मीदवार समन पाठक उर्फ सूरज के समर्थन में एक चुनावी […]

सिलीगुड़ी: 17 अप्रैल को होने जा रहे 16वें लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को उत्तर बंगाल में एक भी सीट नहीं मिलेगी. यह कहना है बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र का. वह आज सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से वाम मोरचा उम्मीदवार समन पाठक उर्फ सूरज के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. स्थानीय बाघाजतीन पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ममता की सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद से ही राज्य में अराजकता व्यप्त हो गयी है.

बेकारी चरम पर बढ़ गयी है. शिक्षित युवक-युवतियों के पास रोजगार नहीं है. फलस्वरूप अपराध का ग्राफ भी बंगाल में काफी तेजी से बढ़ रहा है. सिविक पुलिस के नाम पर इस सरकार ने कुछ युवक -युवतियों को रोजगार देने का जो दावा किया गया, वह भी खोखला साबित हुआ है. उन्हें साधारण मजदूरों से भी काफी कम वेतन मिल रहा है.

बंगाल में काफी कल-कारखाने बंद हो चुके हैं और कुछ बंदी के कगार पर हैं. उत्तर बंगाल में चाय बागानों की दशा दिन-पर-दिन बदतर होती जा रही है. भुखमरी के कारण चाय श्रमिक की जान जा रही है. वहीं उन्होंने देश में बढ़ रही रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के लिए यूपीए सरकार की भी जमकर खिंचाई की. श्री मिश्र ने कहा कि प्रत्येक महीने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. देश के लोगों का अब कांग्रेस व उसकी यूपीए सरकार से विश्वास उठ चुका है. साथ ही उन्होंने भाजपा को भी आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा की लगाम आरएसएस के हाथों में है. रामभक्त महात्मा गांधी की हत्या आरएसएस के स्वयंसेवक नाथुराम गोडसे ने ही की थी. आजादी की लड़ाई में आरएसएस की कोई भागीदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल व देश में अगर कोई लोकतंत्र को बचा सकता है, तो वह है एकमात्र वाम मोरचा सरकार. इसलिए उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में वाम मोरचा के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. इस दौरान वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक अशोक भट्टाचार्य, माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार, वामो प्रत्याशी समन पाठक व अन्य घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें