लाहौर : पाकिस्तान का एक सैन्य विमान प्रशिक्षण उडान के समय आज पंजाब प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे दो पायलटों की मौत हो गयी. सेना ने एक बयान में बताया है कि दो सीट वाला छोटा मुशशाक विमान नियमित प्रशिक्षण उडान पर था तभी यह रहवाली कैंट गुजरांवाला में तकनीकी कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
बयान के मुताबिक, हादसे में विमान पर सवार दोनों पायलटों की मौत हो गयी. घटना की जांच के लिए आदेश दिये गये हैं. पाकिस्तान मुशशाक विमान का इस्तेमाल पायलटों को प्रशिक्षित करने में करता है और मध्यपूर्व के कुछ देशों को भी इसकी बिक्री की जाती है.