15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा, चारों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

रांची: झारखंड में प्रथम चरण में दस अप्रैल को पलामू, लोहरदगा, चतरा और कोडरमा लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनावों के लिए मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया और इनसीटों पर अधिकतर त्रिकोणीय मुकाबला है. दस अप्रैल को इन चारों सीटों के लिए होने वाले चुनावों में कुल 5647736 मतदाता भाग […]

रांची: झारखंड में प्रथम चरण में दस अप्रैल को पलामू, लोहरदगा, चतरा और कोडरमा लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनावों के लिए मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया और इनसीटों पर अधिकतर त्रिकोणीय मुकाबला है.

दस अप्रैल को इन चारों सीटों के लिए होने वाले चुनावों में कुल 5647736 मतदाता भाग लेंगे और वह कुल 62 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में से शेष दस सीटों के लिए 17 और 24 अप्रैल को मतदान होगा. राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से अधिकतर माओवादियों के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार राज्य सरकार ने दस अप्रैल को चुनावों में जा रहे चारों लोकसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं.चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चारों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान सुरक्षा और निर्वाचन पदाधिकारियों के गमनागमन के लिए सात हेलीकाप्टरों को भी तैनात किया गया है.

पलामू लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और वहां से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व पुलिस महानिदेशक वीडी राम समेत कुल तेरह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के राम, झारखंड विकास मोर्चा के घूरन राम और कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थित राजद के उम्मीदवार मनोज कुमार के बीच ही माना जा रहा है. पलामू सीट से पूर्व माओवादी कमांडर और निवर्तमान सांसद कामेश्वर बैठा भी झामुमो और भाजपा से टिकट न मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी से अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

यह सीट 1952 से 71 तक लगातार पांच बार कांग्रेस के कब्जे में रही और एक बार फिर 1984 में यह सीट कांग्रेस को मिली थी. दूसरी ओर भाजपा ने यह सीट 1991 से 1999 तक लगातार चार बार और राजद ने 2004 और 2007 में जीती थी.वर्ष 2009 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कामेश्वर बैठा ने यह सीट जीती थी.

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोहरदगा लोकसभा सीट से भी भाजपा के निवर्तमान सांसद सुदर्शन भगत का सीधा मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के उम्मीदवार रामेश्वर उरांव और तृणमूल प्रत्याशी निर्दलीय विधायक चमरा लिंडा के साथ है. यहां से कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. समीप की कोडरमा सीट कोडरमा सीट से कुल 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें पूर्व सांसद सूरज मंडल भी शामिल हैं.

दस अप्रैल को चुनाव में जा रही झारखंड की चौथी सीट चतरा से भी कुल बीस उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला यहां भाजपा के सुनील सिंह, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और झाविमो की नीलम देवी के बीच माना जा रहा है. यद्यपि मैदान में आज्सू के नागमणि भी भाग्य आजमा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें