जलपाईगुडी (पश्चिम बंगाल) : महिलाओं के खिलाफ अपराध और हमले के मामले में पश्चिम बंगाल के देश में पहले स्थान पर होने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ माकपा नेता सूर्यकांतो मिश्र ने आज कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर पूरी तरह से नाकाम रही हैं.’’ मिश्र ने यहां एक चुनावी सभा में कहा कि मुख्यमंत्री हर कहीं सुशासन का दावा करती हैं लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में राज्य को देश में पहले स्थान पर होने का संदेहास्पद श्रेय हासिल है.
पूर्व मंत्री ने दावा किया, ‘‘ मुख्यमंत्री ने चतुर्दिक विकास का वादा किया था लेकिन कोई भी देख सकता है कि इन वर्षों में बंगाल में किस प्रकार की प्रगति हुयी है. यह विकास नहीं है.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मिश्र ने कहा, ‘‘ भगवा पार्टी अब भगवान की प्रतिमाओं के स्थान पर मोदी की प्रतिमा लगा रही है.’’ मिश्र ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर भी आरोप लगाया. मिश्र जलपाईगुडी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार महेंद्र राय के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.