महेशपुर : प्रखंड मुख्यालय के आंबेडकर चौक के निकट स्थित पीर मजार में रविवार को जलसा का आयोजन किया गया. जलसा को संबोधित करते हुए मौलाना मुक्ति जमाल सूफी ने इसलाम धर्मावलंबियों से अपने बच्चों सहित समाज को शिक्षित करने को कहा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना समाज विकसित नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि इसलाम आपसी भाइचारे की सीख देता है.
हमें पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलना होगा. मौके पर मौलाना आबूल हासीम, जलालुद्दीन, मौलाना रिजवी ने भी जलसे को संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मो आदिल, अताउर रहमान, पप्पू अंसारी, नबियत शेख, मोएद शेख ने सक्रिय भूमिका निभायी.