नयी दिल्ली:कुमार विश्वास को पार्टी का संयोजक बनाने की मांग करने वाले अश्विनी उपाध्याय को आम आदमी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आज सुबह अश्विनी उपाध्याय ने दावा किया था कि दिल्ली के पार्टी कार्यकर्ता बैठक करेंगे. इस बैठक में केजरीवाल की जगह विश्वास को पार्टी का संयोजक बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. यह बैठक जंतर-मंतर में होने वाली थी.
अश्विनी के अनुसार आप कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि संयोजक के पद पर अरविंद केजारीवाल की जगह कुमार विश्वास को बैठाया जाये.गौरतलब है कि कुमार विश्वास अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं. खबर है कि कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच कुछ बातों को लेकर खटास है. कुमार विश्वास पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से नाराज बताए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि केजरीवाल कुमार के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए भी अमेठी नहीं गये. जबकि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में कुछ ही दिन शेष हैं.