11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच मई से 60 घंटे तक सील रहेगी सीमा

बैरगनियाः आगामी सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती नेपाल में भी सख्ती बढ़ा दी गयी है. रौतहट जिले के एसपी उमेश रंजीतकार ने शनिवार को बताया कि भारतीय सीमा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं सीमा पर सख्ती बढ़ा दिया […]

बैरगनियाः आगामी सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती नेपाल में भी सख्ती बढ़ा दी गयी है. रौतहट जिले के एसपी उमेश रंजीतकार ने शनिवार को बताया कि भारतीय सीमा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं सीमा पर सख्ती बढ़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों की अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पांच मई से 60 घंटे के लिए सीमा को सील किया जायेगा.

चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए भारत से फरार एवं नेपाल में शरण ले रखे मोस्ट वांटेड अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.रौतहट जिले के प्रमुख जिलाधिकारी दिल बहादुर धिमिरे ने बताया कि 19 नवंबर को नेपाल में संपन्न संविधान सभा चुनाव में भारतीय अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग किया गया था. उसकी को ध्यान में रखते हुए नेपाल में सीमावर्ती इलाके में सख्ती बढ़ा दी गयी है. इसके लिए रौतहट, बारा, परसा, चितवन एवं नवलपरासी जिले के एसपी एवं जिलाधिकारियों की हाल हीं में संपन्न बैठक में भी इसका निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें