कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डांड गांव में चार अप्रैल की देर शाम मारपीट की घटना घटी. इसमें सतन देवी (70 वर्ष) पति बुधन गोप की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना में मृतक के पति बुधन गोप और बहू किरण देवी पति शिव कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
क्या है मामला
सतन देवी का देवर कैलू यादव का मवेशी बुधन गोप के बारी में लगे फसल को खा रहा था. फसल खाते बुधन की पत्नी सतन देवी ने देख लिया. इसी मामले में बात बढ़ गयी. मामला मारपीट में तब्दील हो गया. मृतक सतन देवी और उसके परिजन पर देवर कैलू यादव और उसके परिवार के लोगों ने टांगी, कुदाल व लाठी से हमला कर दिया. जिससे सतन देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार आजाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
छह लोगों पर मामला दर्ज
मृतक सतन देवी की बहू किरण देवी पति शिव कुमार यादव के बयान पर कटकमसांडी थाना में छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें डांड गांव के कैलू यादव, लालजी यादव, भोला यादव, सावित्री देवी, अनिता देवी, सुगिया कुमारी को आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हैं. थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार आजाद ने कहा कि हत्या में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. इसके लिए छापामारी जारी है.