कुडू (लोहरदगा) : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में लोहरदगा संसदीय सीट पर 10 अप्रैल को मतदान होना है. प्रत्याशी, समर्थक प्रचार में व्यस्त हैं. चंदलासो के किसानों की कोई सुध नहीं ले रहा है. हाइटेक प्रचार के इस वातावरण में चंदलासो के किसानों की टूटी नहर का मामला किसी के लिए चुनावी मुद्दा नहीं बन पा रहा है.
तीन वर्षो से नहर टूटी हुई है. इसकी मरम्मत दो वर्ष पहले श्रमदान से करते हुए किसानों ने गेहूं खेती किया था. लेकिन पिछले वर्षा में नहर ज्यादा टूट गया. श्रमदान से नहर मरम्मत नहीं हो पाया. इससे चार गांव के किसान काफी परेशान हैं.