21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप ने अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

नयी दिल्‍ली : दंगा प्रभावित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदला लेने संबंधी ‘‘ आपत्तिजनक बयान’’ पर अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आप ने आज निर्वाचन आयोग से गुजरात के पूर्व मंत्री के खिलाफ नफरत भरा भाषण देने के लिए मामला दर्ज किए जाने की मांग की. आप ने एक बयान में […]

नयी दिल्‍ली : दंगा प्रभावित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदला लेने संबंधी ‘‘ आपत्तिजनक बयान’’ पर अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आप ने आज निर्वाचन आयोग से गुजरात के पूर्व मंत्री के खिलाफ नफरत भरा भाषण देने के लिए मामला दर्ज किए जाने की मांग की.

आप ने एक बयान में कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को ऐसे नाजुक मोड पर, ऐसे तत्वों को नफरत फैलाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए, जब देश आम चुनाव आसन्न है. ये टिप्पणी सार्वजनिक रुप से एक समुदाय के लोगों को दूसरे धार्मिक समुदाय के खिलाफ बदला लेने के लिए भडकाती है और इसे बिना सजा दिए नहीं छोडा जा सकता.’’ बयान में कहा गया, ‘‘ आयोग को तुरंत भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत भडकाने के लिए उनकी भडकाउ टिप्पणी को लेकर आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश देना चाहिए.’’

गुजरात के पूर्व मंत्री शाह ने उत्तर प्रदेश में एक जनसभा में कहा था कि यह एक सम्मान का चुनाव है, अपमान का बदला लेने का चुनाव है और उन अन्याय करने वालों को सबक सिखाने का चुनाव है. बयान में कहा गया कि यह टिप्पणी चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें