भागलपुर: गुरुवार की देर रात 2 बजे ट्रक के बिजली के पोल में ठोकर मारने से सीएस सब स्टेशन के पास 33 हजार का तार टूट कर गिर गया. तार गिरने से सीएस व टीटी कॉलेज सब स्टेशन से जुड़े मोहल्लों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही.
शुक्रवार की सुबह 12 बजे तार को ठीक कर दिया गया और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से रात से ही भीखनपुर और घंटाघर फीडर के अंतर्गत आनेवाले हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. रात को बहुत से घरों में लगा इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गया. भीखनपुर, आदमपुर, मशाकचक सहित एक दर्जन मोहल्ले के लोगों को परेशानी हुई. सुबह बिजली नहीं रहने से पानी की समस्या हुई.
दिन में कई-कई बार बिजली कटने से उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं का कहना हैं कि फोन करने के बाद भी रिस्पांस नहीं मिलता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि अभी पूरी गरमी बाकी है. इस तरह बिजली आपूर्ति रही तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. विभाग के अनुसार शुक्रवार को 40 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गयी.