पटना: शुक्रवार की देर शाम पटेल छात्रवास के छात्रों ने नयाटोला के गोपाल मार्केट में स्थित महेश मिश्र (कंकड़बाग) के कोचिंग संस्थान में घुस कर तोड़फोड़ की और विरोध करने पर पिटाई कर दी.
उन्हें बचाने आये कर्मचारी अनिल, छोटू व अजय को भी पीट दिया. इस दौरान उन लोगों ने संस्थान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और उसके हार्ड डिस्क को अपने साथ ले गये. इसके पूर्व उपद्रवी छात्रों ने गोपाल मार्केट के गेट पर स्थित पकवान फूड की दुकान से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल ली और उसे फोड़ कर दहशत फैलाया, जिसके कारण उस मार्केट में दहशत का माहौल कायम हो गया और सभी ने अपने-अपने कोचिंग संस्थानों व दुकानों को बंद कर दिया. इसके बाद छात्रों ने पहले महेश मिश्र की बाइक को तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पीरबहोर पुलिस पहुंची, लेकिन सभी फरार हो चुके थे.
संचालक महेश मिश्र ने बताया कि पटेल छात्रावास के छात्र हमेशा रंगदारी करते है और फ्री में एडमिशन लेने का दबाव डालते हैं. वे खुद तो पढ़ते हैं और अपने सगे संबंधियों को भी पढ़ाते हैं. जबकि वे हमेशा छात्रों के साथ रियायत भी करते हैं. लेकिन आज काफी संख्या में वे लोग कोचिंग में जबरन प्रवेश कर गये और मारपीट की और एक ने दांत काट कर जख्मी भी कर दिया. संचालक के बयान पर पटेल छात्रवास के छोटी सिंह समेत दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
फ्री में एडमिशन नहीं लिया, तो की वारदात
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को तीन छात्र संस्थान में सुबह में पहुंचे थे और संचालक महेश मिश्र को बताया था कि उन्हें छोटी भैया ने भेजा है और उन्हें पढ़ाई करनी है. लेकिन वहां तीनों की बात नहीं सुनी गयी और मिलने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद वे तीनों पेल छात्रवास पहुंचे और मामले की जानकारी दी. इसके बाद गुस्से में छात्रों ने घटना को अंजाम दे डाला.