13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने तीन लुटेरों को पकड़ा

-गुप्त सूचना पर ट्रेन को घेर अपराधियों को हिरासत में लिया बारसोई, कटिहारः 15609 डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को यात्रियों की अटैची व अन्य सामान लुटने वाले गिरोह का परदाफाश बारसोई आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से किया है. घटना की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर जय प्रकाश मौर्य व जीआरपी […]

-गुप्त सूचना पर ट्रेन को घेर अपराधियों को हिरासत में लिया

बारसोई, कटिहारः 15609 डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को यात्रियों की अटैची व अन्य सामान लुटने वाले गिरोह का परदाफाश बारसोई आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से किया है. घटना की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर जय प्रकाश मौर्य व जीआरपी थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त ट्रेन जो गुवाहाटी से लालगढ़ को जा रही थी.

उसके कोच एस-आठ के 51 नंबर सीट पर सफर कर रहे यात्री बैद्यनाथ प्रसाद जो गुवाहाटी से हाजीपुर जा रहा था. उसका सामान दालकोला व बारसोई के बीच चोरी हो गयी थी. बारसोई आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री मौर्य व जीआरपी थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने स्थानीय लोगों, कुली, वेंडर व दुकानदारों की मदद से बारसोई पहुंची अवध असम ट्रेन को घेर लिया. इसी क्रम में आरपीएफ व जीआरपी ने ट्रेन से चोरी की गयी अटैची लेकर उतर रहे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि तीनों अपराधी अररिया जिले के हैं.

इनमें अररिया महलगांव निवासी मो निजामुद्दीन के पुत्र अबसर आलम (27), मो जलाल के पुत्र मारूफ आलम (27) व मसुरिया गांव के नसीब लाल के पुत्र नाथु बहरदाल (30) के नाम शामिल हैं. पकड़े गये तीनों अपराधी ने संयुक्त रूप से बताया कि वे कई बार किशनगंज से बारसोई के बीच अटैची चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. तीनों अररिया से किशनगंज सुबह बस से आते थे तथा किशनगंज से ट्रेन में घटना को अंजाम दे दालकोला या बारसोई उतर जाते थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री मौर्य ने बताया कि चोरी की गयी अटैची मेघालय राज्य के सिलांग में कार्य कर रहे कस्टम एवं एक्साइज इंस्पेक्टर बैद्यनाथ प्रसाद के थे. इसमें सरकारी कागजात के साथ जरूरी समान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें