शिलांग: मिजोरम के चम्पाई जिले में आज अपराह्न को कम तीव्रता का भूकंप आया. क्षेत्रीय भूगर्भ केंद्र के एक अधिकारी ने यहां प्रेस ट्रस्ट को बताया कि दोपहर को 12 बज कर करीब 30 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 आंकी गई. भूकंप कुछ सेकंड तक महसूस किया गया.
अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चम्पाई इलाके में 10 किमी की गहराई पर था. भूकंप को पूर्वोत्तर राज्यों के लगभग सभी हिस्सों में महसूस किया गया.