18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया : मोदी

नौपदा : बलांगीर (ओडिशा): कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सत्तारुढ पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 100 दिनों में महंगाई को काबू में करने के वायदे को पूरा नहीं करके लोगों को धोखा दिया है. ओडिशा के नौपदा और बलांगीर में चुनावी […]

नौपदा : बलांगीर (ओडिशा): कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सत्तारुढ पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 100 दिनों में महंगाई को काबू में करने के वायदे को पूरा नहीं करके लोगों को धोखा दिया है.

ओडिशा के नौपदा और बलांगीर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 100 दिनों के भीतर महंगाई को काबू में करने का वादा किया था लेकिन अपने वादे को पूरा करने में विफल रही. कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया है.’’भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने ओडिशा में नवीन पटनाक की बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए उसे ‘बेकार और काम नहीं करने’ वाला करार दिया और मतदाताओं से केंद्र की कांग्रेस और राज्य की बीजद सरकार को सत्ता से हटाने को कहा.

मोदी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस सभी बुराइयों का भंडारगृह हैं. जब आप भ्रष्टाचार, महंगाई और कुशासन की बात करेंगे तब आपके जेहन में स्वत: कांग्रेस का नाम आ जाता है.’’ उन्होंने कहा कि जब तक कि सत्ता से कांग्रेस को नहीं हटाया जायेगा तब तक महंगाई और लोगों की परेशानियां समाप्त नहीं होंगी.’’

मोदी ने कहा, महिलाओं को गुमराह कर रही है सोनिया

दिल्ली के 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार मामले और कुख्यात तंदूर कांड को फिर से हवा देते हुए नरेन्द्र मोदी ने आज महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सोनिया गांधी पर हमला बोला और कहा कि महिलाएं तो कांग्रेस में भी सुरक्षित नहीं हैं.

मोदी ने यहां एक प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकडों के अनुसार कांग्रेस या उसके साथ गठबंधन करने वाले दलों द्वारा शासित दस में से सात राज्यों में महिलाएं सबसे ज्यादा पीडित हैं जबकि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार ब्यूरो ने भाजपा या गठबंधन नीत एक भी राज्य की पहचान नहीं की है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैडम सोनियाजी, आप एक महिला हैं. लेकिन आप इस देश की महिलाओं को गुमराह कर रही हैं. देश जानना चाहता है कि आपकी सरकार के तहत महिलाओं पर कितनी ज्यादतियां की गयी.’’ मोदी ने पिछले महीने लातूर की कांग्रेस कार्यकर्ता और वकील कल्पना गिरी हत्या का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही जब महिलाएं सुरक्षित न हो तो भारत की महिलाएं कांग्रेस के हाथों में कैसे सुरक्षित रह सकती हैं.भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने कहा, ‘‘मैंने अखबारों में पढा कि एक महिला युवक कांग्रेस नेता गायब हो गयी और बाद में उसका शव मिला. इस घटना के सिलसिले में आपकी पार्टी के युवा नेताओं को गिरफ्तार किया गया. जब आपकी पार्टी में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो देश की महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें