20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोबरा पोस्ट का स्टिंग :संकल्प लेकर तोड़ा गया था बाबरी मस्जिद का ढांचा

नयी दिल्ली: आज कोबरा पोस्ट ने ऑपरेशन जन्मभूमि के नाम से एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि किस प्रकार विवादित ढ़ांचे को गिराने की साजिश की गयी थी. कोबरा पोस्ट ने 23 नेताओं के स्टिंग का वीडियो जारी किया है. यह स्टिंग ऑपरेशन केवल हिंदू […]

नयी दिल्ली: आज कोबरा पोस्ट ने ऑपरेशन जन्मभूमि के नाम से एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि किस प्रकार विवादित ढ़ांचे को गिराने की साजिश की गयी थी.

कोबरा पोस्ट ने 23 नेताओं के स्टिंग का वीडियो जारी किया है. यह स्टिंग ऑपरेशन केवल हिंदू नेताओं पर किया गया है. बाबरी मस्जिद ढहाने की घटना पर हुए स्टिंग ऑपरेशन के समय पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि यह प्रायोजित है. पार्टी ने चुनाव के पहले माहौल बिगाड़ने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसका प्रकाशन और प्रसारण रोकने के लिए कहा है.

कोबरा पोस्ट द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने के कुछ देर पहले चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा ने इसकी विषय वस्तु सार्वजनिक किये जाने पर रोक लगाने की मांग की है.

भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संवेदनशील बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद के संबंध में अखबारों में स्टिंग ऑपरेशन संबंधी खबरें आयी हैं.

उन्होंने कहा, यह प्रायोजित स्टिंग ऑपरेशन है. देश भर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण चुनावी माहौल में यह जहर घोलने का प्रयास है. नकवी ने कहा, सुबह हमने चुनाव आयोग से कहा और पत्र भी लिखा है कि कोबरापोस्ट नाम का एक एनजीओ स्टिंग ऑपरेशन के नाम पर संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर एक प्रायोजित स्टिंग दिखाने की तैयारी में है.

इसका प्रसारण और प्रकाशन तुरंत रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग से इस तरह की शरारतपूर्ण साजिश के पीछे जो कोई भी है उसके खिलाफ कदम उठाने को कहा है.कांग्रेस पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा कि पार्टी जंग हार चुकी है और चुनाव के पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है.

स्टिंग ऑपरेशन की विषयवस्तु के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा कि इसका समय सवाल पैदा करता है.उन्होंने कहा, विषयवस्तु की तुलना में टाइमिंग ज्यादा महत्वपूर्ण है और सवाल पैदा करता है क्योंकि चुनाव जोरों पर और माहौल दोस्ताना व शांतिपूर्ण है. चुनाव कांग्रेस के कुशासन के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है. लोगों ने धर्मनिरपेक्ष बनाम सांप्रदायिक मुद्दों को खारिज कर दिया है जिसपर कांग्रेस लड़ती है तथा असल मुद्दे उठ रहे हैं. स्वाभाविक है कि बिना मुद्दे के जो लड़ रहे हैं वो निराश हैं.

कोबरा पोस्ट के स्टिंग में यह दावा किया गया है कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक पूर्व सुनियोजित साजिश थी. इस विवादित ढांचे को गिराने के लिए एक अहम बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने शिरकत की थी. विहिप ने तो 1200 लोगों को एकत्रित किया था.बैठक में कई नेताओं ने ढांचे को गिराने का संकल्प लिया था, जिनमें लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी शामिल थे.

कोबरा पोस्ट के एसोसिएट एडिटर के आशीष ने जिन नेताओं का स्टिंग करने का दावा किया है, उनके नाम हैं, बीएल शर्मा प्रेम, धर्मद्र सिंह गुर्जर, जय भगवान गोयल, पवन पांडेय, जयभान सिंह पवाईया, संतोष दुबे, स्वामी सच्चिदानंद साक्षी महाराज, महंत राम विलास वेदांती, रामजी गुप्ता,रमेश प्रताप सिंह, साध्वी ऋतंभरा, उमा भारती, विनय कटियार, कल्याण सिंह, प्रकाश शर्मा, चंपतराय बंसल, सतीश प्रधान, महंत अवैद्यनाथ, आचार्य धर्मेंद्र, मोरेश्वर सावे, लालू सिंह, ब्रिजभूषण शरण सिंह और स्वामी नित्यगोपाल दास.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें