जमशेदपुर: टाटा स्टील जिस तरह शहर का ख्याल रखती आयी है, इसी तरह आगे भी शहर का पूरा ख्याल रखेगी. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कही. श्री नरेंद्रन गुरुवार को बिष्टुपुर गोल चक्कर पर रोटरी क्लब की ओर से लगाये गये क्लॉक टावर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित करने की खुशी में इसे (क्लॉक टावर) शहरवासियों को समर्पित किया गया. इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करन समेत अन्य मौजूद थे.
श्री नरेंद्रन ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि शहर को आधुनिक बनाने के लिए टाटा स्टील काफी निवेश करना चाहती है, लेकिन शहरवासियों को भी इसमें सहायता करनी होगी. नागरिकों को भी शहर को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन रोनाल्ड डिकोस्टा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन ज्ञान तनेजा ने दिया. मौके पर रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनूप विश्वास, डॉ एनसी सिंघल, डॉ संगीता सिंघल, जुस्को के एमडी आशीष माथुर मौजूद थे.