10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलवाद पर चुप्पी क्यों ?

गया: तमाम समस्याओं के बीच एक ऐसी भी समस्या है, जिस पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस जरूरी है. वह है नक्सलवाद. यह एक ऐसा मामला है, जिस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए. यह किसी एक राज्य की समस्या नहीं है. यह तो राष्ट्रीय मुद्दा होना चाहिए. सेवानिवृत्त कर्मचारी शशिभूषण शर्मा ने गुरुवार को प्रभात […]

गया: तमाम समस्याओं के बीच एक ऐसी भी समस्या है, जिस पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस जरूरी है. वह है नक्सलवाद. यह एक ऐसा मामला है, जिस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए. यह किसी एक राज्य की समस्या नहीं है.

यह तो राष्ट्रीय मुद्दा होना चाहिए. सेवानिवृत्त कर्मचारी शशिभूषण शर्मा ने गुरुवार को प्रभात खबर में आयोजित परिचर्चा में नक्सलवाद की समस्या को अहम बताते हुए कहा कि अब तक इस मामले में सभी पार्टियों ने चुप्पी साध रखी है. कोई इस पर कुछ कह नहीं रहा. आखिर नेताओं की चुप्पी को जनता क्या समङो. आखिर यह चुप्पी क्यों? आने वाली केंद्र सरकार को इस मसले पर गंभीरता से विचार करना होगा. नक्सलवाद की समस्या जितनी तेजी से बढ़ रही है, वह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है. परिचर्चा के दौरान यदुनंदन प्रसाद, डॉ चंद्ररेखा देवी, विक्की वर्णवाल, निरजंन ने देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाली केंद्र सरकार को सबसे पहले देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजबूत योजना तैयार करनी होगी. देश की सुरक्षा व्यवस्था आज जिस स्थिति में है, वह गंभीर चिंता का विषय है.

पर्यावरण पर भी हो बात : देश भर में बड़े पैमाने पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसमें सरकारी और गैर सरकारी तंत्र शामिल हैं. सोमनाथ गुप्ता और सुरेंद्र कुमार ने इस मसले पर बात करते हुए कहा कि प्राकृतिक संपदा को भी बचाने के लिए एक मजबूत नीति की जरूरत है. इन विषयों के अलावा उपस्थित लोगों ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार व कर निर्धारण प्रणाली को भी दुरूस्त करने की जरूरत पर बल दिया.

गया के लिए खास योजना: परिचर्चा में मौजूद लोगों ने गया के लिए भी कुछ बातें रखीं. इनका कहना था कि गया से जो भी सांसद हों, पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए खास योजना बनवाने और फंड लाकर अंतरराष्ट्रीय व पौराणिक महत्व के इस शहर के सौदर्यीकरण के लिए गंभीर प्रयास करें. यह गया के लिए खास मसला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें