पटना सिटी: पटना नगर निगम सिटी अंचल में गुरुवार को पार्षदों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता उपमहापौर रूप नारायण मेहता की.
इसमें उपस्थित पार्षदों ने सफाई में होनेवाली संसाधनों की कमी को गिनाया, तो अधिकारी ने वित्तीय अधिकार नहीं होने की बात कह हाथ खड़ा कर लिया. बैठक में पार्षदों ने कहा कि वार्ड में हाथ गाड़ी की कमी है, झाडू नहीं मिल रहा है. दो ट्रैक्टर की सुविधा भी नियमित रूप से कूड़ा उठाने में नहीं मिल पा रही है. पार्षदों ने वार्ड संख्या 57, 60, 63 और 64 में जलजमाव की समस्या को भी रखा.
वहीं बरसात से पहले बड़े नालों की उड़ाही काम अब तक शुरू नहीं होने के मामले को भी गंभीरता पूर्वक उठाया गया. मौके पर पार्षद मुमताज जहां, गुलफिजा जंवी, तरूणा राय, कांति देवी, धर्मेद्र प्रसाद मुन्ना, बलराम चौधरी, रामनाथ चौधरी, मुन्ना जायसवाल, शेखर सिंह, शिव मेहता, महमूद कुरैशी के अलावा प्रतिनिधियों में मो जावेद, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता, रामजी मेहता, बलराम सिंह मंडल, मनोज कुमार, राजेश राय समेत अन्य उपस्थित थे.