नयी दिल्ली:दिल्ली के वंसत कुंज इलाके के एक ओल्ड एज होम में आज भीषण आग की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है. खबर है कि इसमें बुजुर्ग और शारीरिक रुप से लाचार लोग रहते हैं. अर्थ सेवियर फाउंडेशन के द्वारा यह संस्था संचालित है.
ओल्ड एज होम के संस्थापक रवि कालरा ने बताया कि इस भीषण आग में एक 27 साल की महिला और एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमें कभी इस प्रकार के दुर्घटना से भी गुजरना पड़ेगा. इस ओल्ड एज होम में बुर्जग और शारीरिक रुप से कमजोर लोगों को रखा जाता था और उनकी सेवा की जाती थी.
गौरतलब है कियह ओल्ड एज होम पिछले साल उस वक्त भी चर्चा में आया था जब इसका लीज खत्म हो जाने के बाद इसमें रह रहे लोगों को सड़क में आना पड़ा था. लेकिन बाद में लीज को रेगुलर कर दिया गया था.