बड़कागांव में कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ नारायण ने कहा
बड़कागांव : कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ नारायण सिंह, मंत्री योगेंद्र साव ने बड़कागांव प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क किया. इसमें बड़कागांव, भेंगा, नापो, सोनपुरा आदि गांवों में लोगों से मुलाकात की. सौरभ नारायण ने कहा कि मैं इस क्षेत्र का पुत्र हूं.
उनका और उनके पूर्वजों का यहां के लोगों से पुराना रिश्ता है. जिस तरह उनके पूर्वजों ने यहां के लोगों की सेवा की है. इसी तरह मैं भी इस पूरे क्षेत्र का विकास करूंगा. हजारीबाग में खानिज संपदाओं का भरमार है. उसके लिए क्षेत्र में कल-करखाना लगा कर लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा.
मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार ग्रामीण स्तर से लेकर महानगरों तक विकास का काम की है. कांग्रेस सभी वर्गो का ख्याल करती है. यह धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. उन्होंने कहा कि सौरभ नारायण सिंह को वोट देकर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार को मजबूत करें.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक सोनी, अकील अहमद, भुवनेश्वर चौबे, धीरेंद्र महतो, अरुण सिंह, मो तबसुम, सुरेश महतो, उपेंद्र महतो, विशेश्वरनाथ चौबे, पंकज गुप्ता, दिनेश कुमार दास, शमशेर आलम, रवि कुमार, तारकेश्वर राम, उदय कुमार, संजय तिवारी, सदानंद सिंह, चंदन साव समेत कई लोग शामिल थे.
हजारीबाग शहर के विभिन्न जगहों पर कांग्रेसी नेताओं ने नुक्कड़ सभा की. इनमें झंडा चौक, कोर्रा चौक, बड़ा बाजार, पैगोडा चौक, गुरुगोविंद सिंह रोड, कल्लू चौक सहित कई स्थान शामिल है. नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि सौरभ नारायण सिंह योग्य एवं कर्मठ उम्मीदवार हैं. सौरभ ही हजारीबाग का विकास कर सकते हैं. वक्ताओं ने कांग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगा.
नुक्कड़ सभा को राजद के केंद्रीय नेता अशोक चौरसिया, गोविंद राम, उपेंद्र राय, मो सलीम, मनोज नारायण, रसीद खान, कृष्णा प्रसाद, अवधेश सिंह, जावेद अंसारी, अनूप चौरसिया, दिनेश सिंह राठौर, भैया असीम ने भी संबोधित किया.