लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में पूर्व विधायक ने मांगा वोट
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर क्षेत्र में गुरुवार को पूर्व विधायक डॉ चुमनू उरांव ने लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में जनसंपर्क चला कर लोगों से वोट मांगा. वे प्रखंड के ठेसापीड़, सिकीदिकी, बरहकाटा, पदमपुर, गोपीनाथपुर, बोड़ादोरो गांव का दौरा किया.