7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों पर रहेगी पुलिस की नजर

मिहिजाम : रामनवमी पर्व को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ राजबली शर्मा ने किया. बैठक में सदस्यों ने नगर में साफ-सफाई, अखाड़ा जुलूस के दरम्यान पेयजल व एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की. एसडीपीओ श्री शर्मा ने कहा कि अमनचैन व भाईचारा के साथ […]

मिहिजाम : रामनवमी पर्व को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ राजबली शर्मा ने किया. बैठक में सदस्यों ने नगर में साफ-सफाई, अखाड़ा जुलूस के दरम्यान पेयजल व एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की.

एसडीपीओ श्री शर्मा ने कहा कि अमनचैन व भाईचारा के साथ त्योहार मनाये. उन्होंने अखाड़ा समितियों से जुलूस के समय की पाबंदी का पालन करने व उपद्रव्य करने वालों पर नजर रखने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान मुख्य स्थलों पर व जुलूस के साथ मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे.

मौके पर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. मौके पर पुलिस निरीक्षक एसएन सिंह, थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, थाना प्रभारी शशि भूषण, रेडक्रॉस सचिव राजेंद्र शर्मा, वार्ड पार्षद निलोफर बेगम, ङिामली मजुमदार, प्रकाश रजक, दारा महतो, सुनीता राय, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जयश्री देवी के अलावे अखाड़ों के लाइसेंसी राम प्रसाद यादव, विजय प्रताप, देवाचंद पांडेय, योगेंद्र नारायण यादव, संतोष तिवारी मौजूद थे.

दहेज प्रताड़ना का आरोप

जामताडा कोर्ट : दहेज प्रताड़ना का मामला दीपकचंद्र रूज ने एसएम त्रिपाठी के न्यायालय में दर्ज कराया गया है. सांगाजुरिया फतेहपुर निवासी दीपक ने बताया कि उसकी बेटी मामूनी की शादी गोविंदपर निवासी संजय दत्ता से हुई है. संजय पर 51 हजार रुपये मांगने व मारपीट कर ससुराल से निकालने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें