पाकुड़ : पैनम कोल परियोजना के लोटामारा रेलवे साइडिंग की तर्ज पर बंगाल एम्टा कोल कंपनी द्वारा रेलवे साइडिंग पर दुर्गापुर के ग्रामीणों ने काम मुहैया कराने की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम किया.
सड़क जाम का नेतृत्व ग्राम प्रधान राम मरांडी व वार्ड सदस्य छोटो सोरेन ने किया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण बंगाल एम्टा के रेलवे साइडिंग में ग्रामीणों को काम मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. सुबह सात बजे से आयेाजित सड़क जाम के कारण कोयला की ढुलाई घंटों बाधित रही. इसकी सूचना मिलते ही कोल कंपनी के चैतन उपाध्याय पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की.
श्री उपाध्याय ने सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों से एक प्रतिनिधि मंडल को अमड़ापाड़ा कार्यालय में काम मुहैया कराने वाले मजदूरों की सूची के साथ आने की बात कही. श्री उपाध्याय ने ग्रामीणों को काम मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद 11 बजे सड़क जाम हटा लिया गया.