22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंदर नक्सली हमले का एक आरोपी गिरफ्तार

लखीसराय : चानन थाना क्षेत्र के जंगल में बुधवार की रात विस्फोट में महुलिया गांव निवासी स्वर्गीय नागो यादव का पुत्र नक्सली अधिक यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि की.उन्होंने बताया कि घायल नक्सली को इलाज कराने के क्रम में जमुई स्थित प्राइवेट क्लिनिक से स्थानीय […]

लखीसराय : चानन थाना क्षेत्र के जंगल में बुधवार की रात विस्फोट में महुलिया गांव निवासी स्वर्गीय नागो यादव का पुत्र नक्सली अधिक यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि की.उन्होंने बताया कि घायल नक्सली को इलाज कराने के क्रम में जमुई स्थित प्राइवेट क्लिनिक से स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक, नक्सली अधिक यादव अपने 3-4 सहयोगियों के साथ चानन के जंगल में विस्फोटक लगाने की योजना बना रहा था.

लखीसराय के एएसपी अभियान संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चानन पुलिस, सीआरपीएफ एवं एसटीएफ द्वारा चानन के महुलिया, बासकुंड आदि इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. पुलिस दबिश के कारण क्षेत्र में विस्फोटक के साथ मौजूद नक्सली घबरा गये. आपाधापी में विस्फोट हो गया. इसमें नक्सली अधिक यादव जख्मी हो गया.

एसपी ने बताया कि घटना की सूचना जमुई पुलिस को देकर अलर्ट किया गया है. जमुई पुलिस ने एक नर्सिग होम में इलाज करा रहे नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चानन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अधिक यादव 13 जून 2013 को कुंदर के समीप धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हुए हमले में नामजद अभियुक्त है. उस पर चानन थाना में कांड संख्या 33/13 के तहत मामला दर्ज था. इसके अलावा उस पर अन्य कोई मामला दर्ज नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें