खरसावां : खरसावां के कुम्हारसाही मैदान में भाजपा का विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस के साथ ही झामुमो की भी जम कर आलोचना की.
उन्होंने कहा कि चुनाव में देश लुटने की जिम्मेवारी को कांग्रेस व झारखंड लुटने की जिम्मेवारी झामुमो को देने के तहत ही सीटों का बंटवारा हुआ है. लूट के लिये तालमेल हुई है. मोदी के गुजरात विकास मॉडल के प्रति युवा उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा देश के अन्य हिस्सों के साथ झारखंड में पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी. अर्जु न मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के 11 लाख गरीबों को लाल कार्ड तक उपलब्ध नहीं कराया. आज राज्य का विकास ठप है. उन्होंने कहा कि जब तक गंगोत्री स्वच्छ नहीं रहेगी, तब तक गंगा निर्मल नहीं हो सकती. अर्जु न मुंडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी पीएम बने तो सारा सिस्टम ठीक हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूंजी लगा कर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे है, ऐसे जाहिर सी बात है कि लोग चुनाव जीतेंगे तो अपना मुनाफा ही देखेंगे. ऐसे नेताओं के प्रति आम जनता को सचेत करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि खरसावां की जनता आपराधिक तत्वों को कभी स्वीकार नहीं कर सकती है. मुंडा ने चुनाव में धन बल का प्रयोग करने वालों का जवाब जनबल से देने की अपील की. उन्होंने कड़िया मुंडा को जीताने की अपील करते हुए कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के साथ- साथ कड़िया मुंडा भी निश्चित रुप से सादगी, ईमानदारी, वरीयता व योग्यता के आधार पर मंत्री बनेंगे.
भाजपा में 450 कार्यकर्ता शामिल. खरसावां. कार्यकर्ता सम्मेलन में विभिन्न राजनीतिक दलों के करीब 450 कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस के जिला महासचिव रहे मनोज मुद्दैया के नेतृत्व में 375 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.