मुजफ्फरपुर: रेलवे बोर्ड के मेंबर (इलेक्ट्रिकल) मान सिंह मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचे. वे नयी दिल्ली से दरभंगा को जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी में लगे स्पेशल सैलून से बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जंकशन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने करीब दो घंटे तक जंकशन के प्लेटफॉर्म व कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगहों पर उन्हें गड़बड़ियां मिली. जिसे इंजीनियरों की टीम को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कोचिंग डिपो में खड़ी मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को जानेवाली सप्तक्रांति के रैक को देखा. बोगियों की ठीक से साफ-सफाई नहीं रहने व कई बैट्रियों में गड़बड़ी रहने पर नाराजगी जतायी. लूज वायर के कारण ट्रेनों में शॉट सर्किट से आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर मेंबर इलेक्ट्रीकल ने बोगियों में लगे पंखा, लाइट आदि के वायर को चेक किया. इस दौरान कोचिंग डिपो के इंजीनियरों को ट्रेन के बोगियों की जांच करने के तरीका को सिखाया. मेंबर (इलेक्ट्रीकल) ने इंजीनियरों को दो-दो बार अलग-अलग तरीके से वायर को चेक करने का टिप्स बताये. यात्र के दौरान समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. कोचिंग डिपो में रोशनी की सही व्यवस्था नहीं रहने पर उन्होंने दो दिनों के भीतर चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
आज नारायणपुर स्टेशन का निरीक्षण : उन्होंने अधिकारियों से नारायणपुर से मुजफ्फरपुर व मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच हुए रेल विद्युतीकरण के बारे में भी अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारियां हासिल की. बताया जाता है कि वे गुरुवार को नारायणपुर स्टेशन जाकर इसका निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान रेलवे के चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता, एरिया ऑफिसर, स्टेशन अधीक्षक समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे.