12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्विरोध गठित हुई आइएमए की जिला कार्यकारिणी

गया: भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए), गया शाखा की 2014-15 के लिए निर्विरोध नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें डॉ उमेश कुमार वर्मा सचिव व डॉ वीवी सिंह उपाध्यक्ष चुने गये हैं. जबकि, 20 मार्च 2013 को संपन्न शाखा की जेनरल बॉडी की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ केके लोहानी अध्यक्ष मनोनीत किये जा चुके […]

गया: भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए), गया शाखा की 2014-15 के लिए निर्विरोध नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें डॉ उमेश कुमार वर्मा सचिव व डॉ वीवी सिंह उपाध्यक्ष चुने गये हैं.

जबकि, 20 मार्च 2013 को संपन्न शाखा की जेनरल बॉडी की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ केके लोहानी अध्यक्ष मनोनीत किये जा चुके हैं. इसी प्रकार 2015-16 के लिए अध्यक्ष पद पर डॉ ललित मोहन सिंह चुने गये हैं.

आइएमए (गया) के शाखा के चीफ इलेक्शन ऑफिसर कम रिटर्निग ऑफिसर डॉ उदय शंकर मिश्र व असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर डॉ विनय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि आइएमए गया शाखा की 2014-15 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 27, 28 व 29 मार्च तय की गयी थी. 30 मार्च को स्क्रूटनी हुई. 31 मार्च, एक व दो अप्रैल को नाम वापसी व 12 मार्च को चुनाव निर्धारित किया गया था. नाम वापसी के बाद सभी पद पर निर्विरोध चुन लिए गये. इसमें डॉ उमेश कुमार वर्मा सचिव, डॉ मेहरा इमाम व डॉ कृष्णा कुमार संयुक्त सचिव, डॉ प्रदीप कुमार व डॉ आरके चंदेल सहायक सचिव व डॉ निरंजय कुमार कोषाध्यक्ष शामिल हैं. कार्यकारिणी मेंबर में डॉ विजय किशोर सिंह, डॉ केएडब्लू जान, डॉ नसीम अहमद, डॉ बीके महाजन व डॉ रामजी कुमार वर्मा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पदभार ग्रहण समारोह 13 अप्रैल को होगा.

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद(2015-16) के लिए के लिए डॉ अभय सिंबा व डॉ ललित मोहन सिंह ने नामांकन किया था. इसमें डॉ सिंबा का नामांकन रद्द हो गया. इससे डॉ सिंह निर्विरोध चुन लिए गये. इधर, इलेक्शन ट्रिब्यूनल के चेयरमैन डॉ गिरजा शंकर व मेंबर डॉ शारदानंद सिन्हा ने बताया कि अध्यक्ष पद(2015-16) को लेकर विवाद है. अंतिम निर्णय 12 अप्रैल को लिया जायेगा. उन्होंने चीफ इलेक्शन ऑफिसर कम रिटर्निग ऑफिसर डॉ उदय शंकर मिश्र व असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर डॉ विनय कुमार द्वारा परिणाम घोषित किये जाने पर भी आपत्ति जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें