17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा दे छात्रा के साथ यौनशोषण

पटना: फुलवारी शरीफ निवासी इंटर की छात्रा की दोस्ती पड़ोस में रहने वाले आफताब से हो गयी. दोस्ती प्यार में बदल गयी. सैफ ने शादी का वायदा किया. दोनों में नजदीकी बढ़ने के कारण वह गर्भवती हो गयी. उसने इसकी जानकारी आफताब को दी. जानकारी मिलने के बाद उसने पीड़िता से दूरी बना ली. फोन […]

पटना: फुलवारी शरीफ निवासी इंटर की छात्रा की दोस्ती पड़ोस में रहने वाले आफताब से हो गयी. दोस्ती प्यार में बदल गयी. सैफ ने शादी का वायदा किया. दोनों में नजदीकी बढ़ने के कारण वह गर्भवती हो गयी. उसने इसकी जानकारी आफताब को दी. जानकारी मिलने के बाद उसने पीड़िता से दूरी बना ली. फोन करने पर अफसाना को जान से मारने की धमकी दी गयी.

उसी दौरान छात्रा को पता चला कि आफताब शादीशुदा है. गर्भवती होने की बात उसने अपनी मां से कही. डांट-फटकार के बाद मां ने उसका गर्भपात करा दिया. अब मां खर्च किये गये पैसे की मांग बेटी से कर रही है. इसे लेकर उक्त छात्रा ने एसएसपी से मिल कर आफताब के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

दो बच्चों का पिता है आफताब : छात्रा के अनुसार जब वह आफताब को फोन करती है तो वह फोन नहीं उठाता था. इसको लेकर वह उसके घर गयी, जहां पर आफताब के शादीशुदा होने की जानकारी मिली. उसके दो बच्चे हैं. जब उसने गर्भवती होने की जानकारी आफताब की पत्नी को दी तो उसकी पत्नी ने उसे खूब डांटा-डपटा.

पीड़िता के अनुसार मां ने उसका गर्भपात कराने में सात हजार रुपये खर्च किये थे. जब वह ठीक हो गयी, तो मां ने बेटी से सात हजार रुपये की मांग की. पैसा जुटाने में खुद को असमर्थ बताने पर मां ने उक्त पैसे आफताब से मांगने को कहा. आफताब के पास जाने से मना करने पर मां ने बेटी को काफी मारा-पीटा. मां और आफताब की प्रताड़ना से परेशान छात्रा ने इस बात की शिकायत एसएसपी मनु महाराज से की तथा इनसाफ दिलाने की गुहार लगायी.

स्कूल जाने के दौरान हुई थी दोस्ती
अफसाना के अनुसार लालबाग स्थित इंटर कॉलेज में वह इंटर की छात्रा है. स्कूल जाने दौरान उसका परिचय सुल्तानगंज निवासी आफताब से हो गया. उसने पढ़ाई में सहयोग करने की बात कही. जिसके बाद आफताब से उसकी नजदीकी बढ़ती गयी. आफताब शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने लगा. इस दौरान वह गर्भवती हो गयी. यह जानकारी मिलते ही आफताब ने अफसाना से दूरी बना ली. वह जब भी उसे फोन करती तो उसे जान से मारने की धमकी मिलती. इस बात की जानकारी उसने अपनी मां राबिया को दी. राबिया ने उसे खूब डांटा व उसका नजदीकी अस्पताल में गर्भपात करा दिया.

थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश
इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस सैफ व छात्र की मां के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी. इस मामले की जांच के लिए संबंधित थाने के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें