बिहटा: बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग के कन्हौली बाजार, पैनाल गांव के समीप मंगलवार की देर रात अचानक ट्रक में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना पर पुलिस ने दो दमकलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच करीब छह घंटे की अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पायी. लेकिन तब तक ट्रक पर लदी लाखों रुपये की तेंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) सहित 12 चक्का ट्रक पूरी तरह से राख हो गयी.
वहीं घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार घंटों खड़ी रही. इस संबंध में सीजी15एसी/9900 ट्रक का चालक झारखंड निवासी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बिहटा थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि बीते 29 मार्च को छत्तीसगढ़ के अजय ट्रांसपोर्ट से 15 टन बीड़ी तेंदू पत्ता (कीमत करीब 17 लाख रुपये) लाद कर असम के लिए चला था. मंगलवार की रात्रि के दो बजे बिहटा थाना को पार करते हुए पटना की तरफ जा रहा था, कि पैनाल गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी के चालक ने ट्रक के ऊपरी हिस्से में आग लगने की सूचना दी.
आनन-फानन में मैंने ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर ट्रक से उत्तर कर देखा तो आग अपना भयावह रूप धारण कर लिया था. वहीं चालक ने ट्रक में रखे 20 हजार नकदी समेत करीब 40 लाख की संपत्ति की नुकसान होने की बात कही. इस संबंध में थानाप्रभारी शंभु यादव ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा ली गयी है. आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.