शोभायात्रा निकाली गयी
लोहरदगा : प्रकृति पर्व सरहुल जिले में पूरे उल्लास के वातावरण में मनाया गया. केंद्रीय सरहुल कमेटी के तत्वावधान में शहर के झखरा कुंबा में पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. भूषण उरांव एवं बंधनू उरांव ने पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की गयी. महिलाएं एवं अन्य लोग मौजूद थे. झखरा कुंबा में सरहुल पूजा में विधायक कमल किशोर भगत, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव, केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष अनुपम प्रकाश कुंवर, राजेंद्र खत्री, मोहन दूबे, प्रो लोहरा उरांव, मनी उरांव, जगदीप भगत, कमला देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
पूजा-अर्चना के बाद सरहुल की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. जो वीर शिवाजी चौक, बरवाटोली चौक, राणा चौक, महावीर चौक, गुदरी बाजार, अमला टोली, सोमवार बाजार, पावरगंज, कोर्ट रोड होते हुए मैना बगीचा पहुंची. यहां जुलूस का स्वागत किया गया. जुलूस में शामिल लोगों के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शीतल पेय, चना, गुड़, पानी, शरबत के प्रबंध किये गये थे.
जुलूस में विधायक कमल किशोर भगत, प्रो लोहरा उरांव, मनीर उरांव, जगदीप भगत, मनी उरांव, अनुपम प्रकाश कुंवर, पंकज लाल गुप्ता, सुखैर भगत, प्रकाश उरांव, कमला देवी, शंकर भगत, लक्ष्मी नारायण भगत, मोहन दूबे, राजेंद्र खत्री, सुखदेव उरांव, फुलदेव भगत, बीरी उरांव, सुबोध राय, विकास वर्मा, सोमे भगत, गौतम उरांव, जलेश्वर उरांव, अनिल भगत, खुदी उरांव, सीताराम शर्मा, अंजुमन इस्लामिया के सैयद खालिद साह, इकबाल खलिफा, महेंद्र महतो, सफाकत हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. जुलूस में महिलाएं एवं युवा मांदर की थाप पर नृत्य कर रहे थे. ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल होने आये थे.