मुजफ्फरपुर: पीडीएस दुकानदार भी अब मतदाताओं को जागरूक करेंगे. निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने सभी एमओ को जिम्मेदारी सौंपी है.
श्री कुमार की माने, तो एक अप्रैल से सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम शुरू होगा. कार्यक्रम 27 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान सभी प्रखंडों के पंचायत के डीलर मतदाताओं को जागरूक करेंगे. साथ ही सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता रैली निकलेगी. इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट डीलर एमओ को सौपेंगे. कार्यक्रम में पीडीएस यूनियन के प्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे.
सुविधाओं की रिपोर्ट भेजेंगे: पांच अप्रैल को सभी प्रखंडों के पंचायतों स्थित बूथ का निरीक्षण डीलर करेंगे. साथ ही बूथ पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं की जानकारी फॉरमेट में अंकित कर रिपोर्ट विभाग को देंगे. बूथ पर शौचालय, पेयजल, बिजली व बूथ तक पहुंचने वाले मार्ग की स्थिति की रिपोर्ट विभाग को देना है. बूथ पर इसकी वीडियोग्राफी भी करानी है.