धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने विभिन्न सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से मतदाता जागरूकता अभियान तेज करने की अपील की है. मंगलवार को समाहरणालय में स्वीप की एक समीक्षा बैठक में डीसी ने मतदान के लिए शिक्षण संस्थानों में ब्रांड एंबेसडर बने छात्रों से युवाओं के बीच जाने एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की.
कहा कि युवा जोश में हैं अगर मतदान के दिन इसी उत्साह से वोट करने बूथों तक जायेंगे तो मतदान प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगा. बैठक में आइएसएम के प्रतिनिधि ने बताया कि संस्थान द्वारा हर अस्पताल, नर्सिग होम में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को नैतिक मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. टिस्को एवं एसीसी के प्रतिनिधियों ने कहा कि गेट मीटिंग के जरिये कामगारों को जागरूक किया जा रहा है. पेट्रोल पंपों एवं गैस एजेंसियों में यह अभियान चल रहा है.
देश के लिए सोचें : बैठक में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि मतदाताओं को समझायें कि एक दिन देश के लिए सोचें. मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनायें. बैंक प्रतिनिधियों ने कहा कि हर शाखा में ग्राहकों को जागरूकता परची दी जा रही है. बैठक में एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, डीइओ धर्म देव राय सहित कई अधिकारी मौजूद थे.