11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर कर्मचारी अपनी उत्पादकता बढ़ाये: एमडी नरेंद्रन

जमशेदपुर: टाटा स्टील ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2013-14 के उत्पादन का लेखा-जोखा रखा. पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 12 फीसदी अधिक प्रोडक्शन की जानकारी देते हुए एमडी टीवी नरेंद्रन और ग्रुप सीएफओ कौशिक चटर्जी ने पत्रकारों से कहा कि वित्तीय परिणाम अगले माह तक सामने आ जायेंगे. श्री नरेंद्रन ने बताया कि प्रोडक्टिविटी बढ़ाने […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2013-14 के उत्पादन का लेखा-जोखा रखा. पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 12 फीसदी अधिक प्रोडक्शन की जानकारी देते हुए एमडी टीवी नरेंद्रन और ग्रुप सीएफओ कौशिक चटर्जी ने पत्रकारों से कहा कि वित्तीय परिणाम अगले माह तक सामने आ जायेंगे. श्री नरेंद्रन ने बताया कि प्रोडक्टिविटी बढ़ाने की जरूरत है.

टाटा स्टील में प्रोडक्टिविटी 550 टन प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष है जबकि प्रतिस्पर्धी कंपनियों में यह प्रोडक्शन 1000 से 1200 टन प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष है. जो नये प्लांट हैं, वहां अपेक्षाकृत प्रोडक्टिविटी बेहतर है. एमडी ने बताया कि ज्यादा वेतन देने में कोई दिक्कत नहीं है. प्रोडक्टिविटी बेहतर हो तो स्थिति और बेहतर होगी.

वेज रिवीजन जल्द करेंगे
वेज रिवीजन में हो रही देरी के मुद्दे पर पूछे गये सवाल पर श्री नरेंद्रन ने कहा कि हम वेज रिवीजन जल्द करना चाहते हैं. इस दौरान वहां मौजूद वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने विस्तार से इस मुद्दे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कंपनी और यूनियन दोनों चाहती है कि जल्द वेज रिवीजन हो जाये. पहला मौका है कि एनजेसीएस से बाहर होने के बाद स्वतंत्र तौर पर समझौता हो रहा है. इस कारण हर बिंदू पर काम हो रहा है. कई मुद्दे सुलझ गये हैं. कुछ सुलझने की ओर हैं. कुछ और बैठकों के बाद संभव है समझौता हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें