उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : स्थानीय थाना अंतर्गत बाड़ा टेनी गांव के मंडल टोला स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. मृत दो बच्चा े सगे भाई-बहन थे. घटना की सूचना पर पहुंची उदाकिशुनगंज पुलिस प्रारंभिक जांच कर घटना स्थल से लौट गयी.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंडल टोला बबलू मंडल के सात वर्षीय पुत्र लंकेश कुमार, छह वर्षीय पुत्री अन्नु कुमारी व भूपेंद्र मंडल के आठ वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब पर स्नान करने गये थे. स्नान के दौरान तीनों बच्चा े गहरे पानी में उतर गये व डूबने लगे. इन बच्चों को डूबता देख कर साथ में स्नान कर रहे अन्य बच्चा े तालाब से निकल कर शोर मचाने लगे. बच्चों की चीख पर पास से गुजर रहे ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और तीनों बच्चों को तालाब से निकाल कर उदाकिशुनगंज पीएचसी ले कर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों व ग्रामीणों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया. इस घटना के बाद मंडल टोला में शोक का माहौल है. परिजनों के आंसू नहीं रूक रहे हैं.