17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े पांच किलो गांजा के साथ तस्कर धराया

73525 रुपये नगद बरामद सत्तर कटैया : एसपी एम सुनील नायक द्वारा गठित स्पेशल टीम द्वारा मंगलवार को बिहरा थाना क्षेत्र में की गयी छापेमारी में साढ़े पांच किलो गांजा व 73 हजार पांच सौ 25 रुपया नकदी के साथ एक तस्कर पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अनि कमलेश कुमार के नेतृत्व में […]

73525 रुपये नगद बरामद

सत्तर कटैया : एसपी एम सुनील नायक द्वारा गठित स्पेशल टीम द्वारा मंगलवार को बिहरा थाना क्षेत्र में की गयी छापेमारी में साढ़े पांच किलो गांजा व 73 हजार पांच सौ 25 रुपया नकदी के साथ एक तस्कर पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अनि कमलेश कुमार के नेतृत्व में पैंथर टीम ने पंचगछिया स्थित पवन सिंह के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. पवन सिंह के कहने पर टीम मो जमील के घर पहुंची. जहां कमरे में रखे बक्से में साढ़े पांच किलो गांजा व 73,525 रुपया नगदी बरामद किया गया.

एक तस्कर भागने मं सफल रहा. स्पेशल टीम द्वारा की गयी छापेमारी की भनक बिहरा पुलिस तक को नहीं लग सकी. बिहरा थानाध्यक्ष नन्हकू राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि तस्कर की गिरफ्तारी हुई है और उसके घर से गांजा व नगदी बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पवन सिंह पूर्व से ही गांजा तस्करी का धंधा करता है. उसके तार नेपाल के नक्सलवादियों से जुड़े हैं. पवन सिंह को 2009 में गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

जहां से जमानत पर छुटकर बाहर निकला और फिर से यह गोरख धंधा चला रहा है. इन्होंने न्यायालय के समक्ष शपथ पत्र दायर कर कभी भी यह धंधा नहीं करने का वचन दिया था. स्पेशल टीम में शंकर केवट, सुमन कुमार मधुकर, मिथिलेश कुमार, जकाउल्लाह, राजेश कुमार, राजकुमार सहित अन्य कांस्टेबल थे.

पुराने घर में रखा था गांजा. गांजा तस्कर पवन सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे साथ कर स्पेशल टीम उसके घर ले गयी. जहां कमरे के अंदर बक्से में गांजा व न नकदी रखा हुआ था. स्थनीय लोगों के अनुसार मो जमील घर से बाहर रहता है और इसका यह पुराना आशियाना खाली पड़ा रहता है.

छापेमारी से अवैध कारोबारियों में हड़कंप, सत्तर कटैया. एसपी एम सुनील नायक के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम द्वारा मंगलवार को की गयी छापेमारी व साढ़े पांच किलो गांजा के साथ 73,525 रुपया सहित एक तस्कर पवन सिंह की गिरफ्तारी से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. गांजा के अवैध कारोबारी एक दूसरे को दूरभाष पर छापेमारी की सूचना व माल इधर से उधर करने में लगे रहे. हालांकि अनि कमलेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची स्पेशल टीम द्वारा सिर्फ पंचगछिया गांव में ही छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें