चंदवा : प्रखंड सरना समिति के तत्वावधान में दो अप्रैल को स्थानीय कृषि फार्म कुसुमटोली में राजी सरहुल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. महोत्सव को लेकर समिति का गठन किया गया है. संरक्षक मंडली में रामदेव गंझू, महेंद्र उरांव, लाल बिहारी उरांव, रमेश उरांव, शंकर उरांव, सरना स्थल पूजा में धनेश्वर उरांव, अनूप बड़ाइक, मंगल देव उरांव, महेश उरांव, खोड़हा मंडली पंजीयन में शिवनाथ भगत, लालजय उरांव, सुधम उरांव, सुमेश्वर उरांव, स्वागत समिति में अनिता कुमारी, सुषमा कुमारी, जयंती कुमारी, बरखा कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, दयामणि कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रसाद वितरण में सतीश उरांव, पंकज उरांव, पवन उरांव, नितेश भगत, दिनेश उरांव, शीतल उरांव, बसंत उरांव, रितेश भगत, करमचंद उरांव, उदित उरांव, संचालन समिति में राकेश उरांव, दिलीप उरांव, लाला उरांव, निगरानी समिति में राजदेव उरांव, महेश उरांव, कृष्णा उरांव शामिल हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद शोभायात्रा निकाली जायेगी. पुरस्कार वितरण किया जायेगा.
तोरणद्वार से पटा है बारियातू : बारियातू (लातेहार) : प्रखंड के नचना सरहुल स्थल पर बुधवार को सरहुल महोत्सव को लेकर प्रखंड मुख्यालय से नचना तक तोरणद्वार लगाया गया है. सड़क किनारे सरना झंडा लगाया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख शीतल कच्छप व बीडीओ आफ ताब आलम मौजूद रहेंगे. 11 बजे सरना पूजा के पश्चात महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा. शोभायात्रा निकाली जायेगी. प्रमोद उरांव, श्रवण उरांव, दिगंबर टाना भगत, राजेश उरांव, महावीर उरांव, अनिता देवी ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है.