23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बयान देना सपा नेता नरेन्द्र भाटी को पड़ा महंगा,मुकदमा दर्ज

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्वनगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र भाटी द्वारा कथित रुप से पार्टी कार्यकर्ताओं को बिना किसी डर के 90 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के आह्वान के आरोप में जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने सपा […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्वनगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र भाटी द्वारा कथित रुप से पार्टी कार्यकर्ताओं को बिना किसी डर के 90 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के आह्वान के आरोप में जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने सपा कार्यकर्ताओं को भाटी के कथित निर्देश के बारे में पूछे जाने पर आज यहां संवाद्दाताओं को बताया कि नोएडा में भाटी के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व कानून सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार भाटी ने नोएडा में पार्टी कार्यकर्ताओं को ललकारते हुए कहा था कि पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमों की परवाह किये बिना पार्टी के पक्ष में 90 प्रतिशत मतदान करवाये. भाटी ने अपने समर्थकों से कहा ‘बिना डर के काम करे चिंता करने की कोई बात नहीं है चुनाव के बाद सभी मुकदमें वापस कर लिए जायेंगे.’

उक्त प्रकरण में आज दिन में एक संवाद्दाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इस टिप्पणी के बारे में सवाल होने पर कि चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए इस तरह की बातें कभी-कभी की जाती है. सिन्हा ने कहा कि उन्हें फिलहाल ऐसी किसी टिप्पणी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ऐसी बात सामने आती है तो उसकी जांच होगी. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष युवा आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के चर्चित निलम्बन मामले में भी सपा नेता नरेन्द्र भाटी का नाम खबरों में रह चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें