17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी का दावा,गुजरात के शेर को संभालना सबके बस में नहीं

बरेली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव की मुहिम परवान चढ़ने से पहले ही कांग्रेस, तीसरे मोर्चे तथा अन्य दलों ने हार माननी शुरु कर दी है. इसलिए स्थिर सरकार ना बने, इसकी माला फेरने में लगे हैं. मोदी ने यहां एक चुनावी […]

बरेली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव की मुहिम परवान चढ़ने से पहले ही कांग्रेस, तीसरे मोर्चे तथा अन्य दलों ने हार माननी शुरु कर दी है. इसलिए स्थिर सरकार ना बने, इसकी माला फेरने में लगे हैं.

मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस को गरीबों की याद आने लगती है. वह गरीब-गरीब की माला फेरने में जुट जाती है लेकिन सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले लोग गरीबों का दर्द क्या समझेंगे. कांग्रेस, तीसरा मोर्चा और अन्य दल अपनी पराजय स्वीकार कर चुके हैं. इसलिए स्थिर सरकार न बनने देने के लिए सभी फंडे अपनाये जा रहे हैं.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र की कांग्रेसनीत सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर भी गोदामों में बेकार पडा गेहूं गरीबों में नहीं बांटा बल्कि उस गेहूं को 80-90 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से शराब माफिया को बेच दिया गया.

उन्होंने कहा कांग्रेस ने बरेली को भुला दिया, रायबरेली को याद रखा. पिछले पांच वर्षों में इस क्षेत्र को क्या मिला, सभी जानते हैं. अब बरेली में झुमका नहीं सबका गिरेगा. स मतलब सपा, ब मतलब बसपा और का मतलब कांग्रेस है. सबका सफाया जरूरी है. इनकी विदाई सभी मिलकर करें.

मोदी ने बरेली की नब्ज पर हाथ रखने की कोशिश करते हुए कहा कि इस शहर में पतंग उडाने में इस्तेमाल होने वाले मांझा के करीब 10 हजार कारीगर बदहाल हैं. गुजरात में बरेली का मांझा इस्तेमाल होता है. बरेली के मांझा के बगैर गुजरात की पतंग अधूरी है.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में उनके कार्यभार सम्भालने के वक्त पतंग का कारोबार 35 करोड रुपए का था. अब वह 500 करोड रुपये तक पहुंच गया है.

मोदी ने कहा कि भाजपा में जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित हो रहा था तब कांग्रेस और उसके सहयोगी दल कह रहे थे कि इस पर भाजपा में घमासान होगा. नाम घोषित होते ही प्रचार शुरु किया कि कोई सहयोगी नहीं मिलेगा, लेकिन उत्तर से लेकर दक्षिण तक दर्जन भर नये साथी भाजपा को मिल चुके हैं.इसलिये कांग्रेस और संप्रग नेता अस्थिरता पैदा करने में लगे हैं लेकिन यह हथकंडे काम नहीं आयेंगे.

उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव तथा उनके कुनबे पर हमला करते हुए उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हमसे शेर मांग रहे थे. हमने सोचा कि इसको देखकर से उनमें दम आ जायेगा. लेकिन गुजरात के शेर को संभालना उनके बस का रोग नहीं है. इसलिए उन्होंने तय किया है कि इस शेर से डर लग रहा है इसको तो पिंजरे में ही रखना पडेगा.

मोदी ने कहा नेताजी (मुलायम), आपके सुपुत्र (अखिलेश), बहूजी (डिंपल) और भाई साहब. पूरा परिवार एक बार गीर के जंगलों में आइये, वहां शेर बेखौफ घूमता है. हमें उसे पिंजरों में नहीं बंद करना पड़ता. गुजरात का शेर शेरदिल लोगों के साथ जीना चाहता है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश को जय जवान, जय किसान का मंत्र दिया था. एक जमाना था हिन्दुस्तान विदेशों से अनाज मंगवाता था. शास्त्री जी के आह्वान पर किसानों ने इतना पसीना बहाया कि अन्न के भंडार भर दिये.

मोदी ने कहा जय जवान जय किसान को जवानों और किसानों ने जीकर दिखाया लेकिन क्या कांग्रेस के शासन में जय जवान या जय किसान नजर आ रहा है. हिन्दुस्तान के जवानों के सिर पाकिस्तान काटकर ले जाए और दिल्ली की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें