7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालजोरी थाना क्षेत्र के बूढ़ी विनोर गांव की घटना

बोकारो: सियालाजोरी के ग्राम बूढ़ी विनोर में रिश्तेदारों के बीच मारपीट की घटना हुई. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दहेज प्रताड़ना व घर में बंद कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. प्रदीप दास ने प्रभाष दास, पाखुंडी देवी, दुर्लभ दास, पूर्णिमा देवी को अभियुक्त बनाया है. […]

बोकारो: सियालाजोरी के ग्राम बूढ़ी विनोर में रिश्तेदारों के बीच मारपीट की घटना हुई. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दहेज प्रताड़ना व घर में बंद कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.

प्रदीप दास ने प्रभाष दास, पाखुंडी देवी, दुर्लभ दास, पूर्णिमा देवी को अभियुक्त बनाया है. अभियुक्तों पर लाठी-डंडा व ईंट से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. घटना में प्रदीप दास, उनकी भाभी चांदमुनी देवी व चाची भाटु देवी जख्मी हो गये हैं. परस्पर विरोधी मामला बूढ़ी विनोर निवासी मयनी दास ने दर्ज कराया है. इसमें दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बूढ़ी विनोर निवासी पति रंग लाल दास, ससुराल पक्ष के सदस्य मानिक दास, भाटू देवी, गंगा देवी, रंजीत दास, बाली पद दास, प्रदीप दास, राजू दास, दुखन दास, छपटु दास, जितेन दास व शांति देवी को अभियुक्त बनाया गया है.

विवाहिता ने बताया है कि अभियुक्तों ने दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग कर मारपीट की. विवाहिता के बीमार होने की सूचना देकर ससुराल पक्ष के सदस्यों ने मायके वालों को बुलाया. मायके के लोग जब पहुंचे, तो घर में बंद कर उन्हें लाठी व पत्थर से पीटा गया. विवाहिता के पिता प्रभाष दास व उसके चाचा की बाइक अभियुक्तों ने क्षतिग्रस्त कर दी. सूचना पाकर जब स्थानीय पुलिस पहुंची तो बंधक बनाये लोगों को छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें