7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की हवा है, तो बाहर से प्रत्याशी क्यों :झाविमो

जमशेदपुर: अगर देश में मोदी की लहर है, तो जमशेदपुर में पार्टी को दूसरे दल से प्रत्याशी क्यों लाना पड़ा. ऐसा होता तो भाजपा का कोई भी नेता या कार्यकर्ता चुनाव लड़ सकता था. उक्त बातें झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष गौतम सागर राणा ने काशीडीह स्थित झाविमो कार्यालय में हुए प्रेस कांफ्रेंस में कही. मौके […]

जमशेदपुर: अगर देश में मोदी की लहर है, तो जमशेदपुर में पार्टी को दूसरे दल से प्रत्याशी क्यों लाना पड़ा. ऐसा होता तो भाजपा का कोई भी नेता या कार्यकर्ता चुनाव लड़ सकता था.

उक्त बातें झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष गौतम सागर राणा ने काशीडीह स्थित झाविमो कार्यालय में हुए प्रेस कांफ्रेंस में कही. मौके पर ब्रज किशोर जायसवाल, महिला मोरचा की केंद्रीय उपाध्यक्ष शारदा देवी, केंद्रीय सदस्य सूर्यकांत झा और मीडिया प्रभारी सीएच राममूर्ति उपस्थित थे. श्री राणा ने कहा कि भाजपा पिछड़े वर्ग का हक मार रही है.

कोडरमा में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को हटा कर रवींद्र राय को प्रत्याशी बनाया गया. हजारीबाग में महावीर विश्वकर्मा का टिकट काट कर यशवंत सिन्हा को टिकट दिया गया था और विश्वकर्मा समाज के किसी को टिकट देने के स्थान पर यशवंत सिन्हा के बेटे को टिकट दे दिया है.श्री राणा ने कहा कि भाजपा एक ओर लाल कृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह, मुरली मनोहर जोशी को किनारे कर रही है और वहीं दूसरे दल के लोगों को लाकर टिकट दे रही है.श्री राणा ने कहा कि अमेरिकन कंपनी मोदी का प्रचार कर रही है और मोदी की हवा सिर्फ विज्ञापनों में है. लोकसभा चुनाव में झाविमो झारखंड में सबसे बड़ा दल बन कर उभरेगा. डॉ अजय से जमशेदपुर में भाजपा डरी हुई है.

डॉ अजय के बेटे ने किया जनसंपर्क. डॉ अजय के बड़े पुत्र आदित्य ने बागबेड़ा में जन संपर्क किया. दुलाल भुइयां ने किया बूथ सम्मेलन. झाविमो के केंद्रीय सचिव दुलाल भुइयां ने गोविंदपुर एवं राहरगोड़ा में 41 बूथों का बूथ सम्मेलन किया. जेम्को में कई झाविमो में शामिल.डॉ अजय के मीडिया प्रभारी सीएच राममूर्ति ने बताया कि जेम्को के 50 से ज्यादा लोगों ने झाविमो का दामन थामा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें