इधर, सोनो (जमुई) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा
सोनो : हमें अहंकारी कहा गया, परंतु हम अहंकारी नहीं बल्कि स्वाभिमानी हैं. हम समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. संकुचित राजनीति से बिहार के विकास को प्रभावित करने की कोशिश को बिहार की जनता नाकाम करेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मध्य विद्यालय सोनो के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
यूपीए सरकार पर बरसे : जमुई लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी के लिए वोट मांगने पहुंचे नीतीश कुमार ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर यहां के लोगों के साथ नाइंसाफी किया है. यूपीए सरकार को इसके लिए कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा रिपोर्ट जारी करने के बाद यह लग रहा था कि अब इस महत्वपूर्ण मांग पर विचार किया जायेगा. परंतु अचानक ही संकीर्ण राजनीति का परिचय देते हुए केंद्र सरकार ने अपने पैर वापस खींच लिये. हम श्रेय के लिए नहीं, बल्कि बिहारियों के हक के लिए लड़ रहे थे. उन्होंने हमें हक न देकर अवसर गंवाया है.