Advertisement
लूट की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार
बक्सर. रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की रात्रि जीआरपी पुलिस ने छापामारी कर तीन ट्रेन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. पकड़े गये अपराधी इतने मासूम कि कोई भी पहली बार देख कर गच्च खा जायेगा. अपनी मासूमियत के बदौलत अपराधी […]
बक्सर.
रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की रात्रि जीआरपी पुलिस ने छापामारी कर तीन ट्रेन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. पकड़े गये अपराधी इतने मासूम कि कोई भी पहली बार देख कर गच्च खा जायेगा. अपनी मासूमियत के बदौलत अपराधी ट्रेनों में अटैची सहित अन्य सामानों की लूटपाट करते हैं. जीआरपी के थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी अपराध की योजना को लेकर स्टेशन के बाहर मंदिर के समीप सोये हुए थे. तीनों अपराधी मगध एक्सप्रेस के आने के इंतजार में थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों अपराधी मगध में लूट की योजना को अंजाम देने के फिराक में थे. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही छापामारी कर गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मो इसरार के पुत्र मो इमरान जमानिया थाना के बरूइन गांव निवासी दयाशंकर यादव के पुत्र अरुण कुमार यादव उर्फ अजय और दिलदार नगर थाना क्षेत्र के चिउटहा गांव निवासी मो वारिस खां के पुत्र फिरोज खां को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों अपराधी पिछले कई महीनों से बक्सर-मुगलसराय के बीच ट्रेनों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे. इस सिलसिले में पुलिस ने जीआरपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement