अहमदाबाद : अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार और अभिनेता परेश रावल ने आज अपनी इस टिप्पणी का समर्थन किया कि अगर मतदाताओं को नकदी दी जाती है तो उन्हें नकदी ले लेनी चाहिए लेकिन किसी को कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहिए. कांग्रेस ने 25 मार्च की रावल की टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. रावल ने कहा था कि चुनावों के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा दिया जाने वाला धन ले लें और फिर उनके चेहरे पर थप्पड मारें ताकि कांग्रेस आने वाले समय में इसे याद रखे.
रावल ने आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत से बेपरवाह होते हुए कहा, ‘‘मैंने लोगों से कहा था कि आपके वोट खरीदने वालों को वोट मत देना. किसी को धन लेकर वोट नहीं देना चाहिए. मैंने उनसे कहा था कि अगर कोई आता है तो धन ले लें लेकिन उन्हें वोट नहीं दें.’’