शिवसागर (असम): प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस की रुचि विदेशी बैंकों में छिपाए काला धन वापस लाने में नहीं है क्योंकि ‘‘यह उनका है.’’ मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस धन वापस लाने का विरोध क्यों कर रही है? क्योंकि यह उनका है.’’भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘वे पिछले दस साल से इसका (काला धन देश वापस लाने का) विरोध कर रहे हैं और इसे वापस लाने की उनकी कोई मंशा नहीं है.’’
मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘देश में हर कोई काला धन भारत वापस लाने के लिए कांग्रेस सरकार से आग्रह कर रहा है, लेकिन वे कोई पहल नहीं कर रहे जबकि उन्होंने अपने चुनाव घोषणापत्र में इसका वादा किया था.’’ भाजपा नेता ने सवाल किया, ‘‘अब अपने 2014 चुनाव घोषणापत्र में उन्होंने काला धन लौटाने की बात कही है. वे पिछले 10 साल तक सत्ता में रहे। अभी तक किसने उन्हें धन वापस लाने से रोका.’’