22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी का आरोप, काला धन वापस लाने में कांग्रेस की रुचि नहीं

शिवसागर (असम): प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस की रुचि विदेशी बैंकों में छिपाए काला धन वापस लाने में नहीं है क्योंकि ‘‘यह उनका है.’’ मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस धन वापस लाने का विरोध क्यों कर रही है? […]

शिवसागर (असम): प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस की रुचि विदेशी बैंकों में छिपाए काला धन वापस लाने में नहीं है क्योंकि ‘‘यह उनका है.’’ मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस धन वापस लाने का विरोध क्यों कर रही है? क्योंकि यह उनका है.’’भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘वे पिछले दस साल से इसका (काला धन देश वापस लाने का) विरोध कर रहे हैं और इसे वापस लाने की उनकी कोई मंशा नहीं है.’’

मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘देश में हर कोई काला धन भारत वापस लाने के लिए कांग्रेस सरकार से आग्रह कर रहा है, लेकिन वे कोई पहल नहीं कर रहे जबकि उन्होंने अपने चुनाव घोषणापत्र में इसका वादा किया था.’’ भाजपा नेता ने सवाल किया, ‘‘अब अपने 2014 चुनाव घोषणापत्र में उन्होंने काला धन लौटाने की बात कही है. वे पिछले 10 साल तक सत्ता में रहे। अभी तक किसने उन्हें धन वापस लाने से रोका.’’

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का चुनाव घोषणापत्र धोखाधडी का दस्तावेज है. ‘‘यह गरीबों का धन है जिसे छीना गया है. क्या आप नहीं सोचते कि काला धन वापस लाना चाहिए?’’ प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भ्रष्टचार, अन्याय और खराब शासन की तमाम हदें पार कर ली हैं. मोदी ने कहा, ‘‘राजीव गांधी ने भी कहा था कि अगर 1 रुपया दिल्ली से जारी किया जाता है तो यह गांव स्तर पर पहुंचने तक 15 पैसा हो जाता है.’’ मोदी ने कहा कि पार्टी में देश के लिए काम करने वाला कोई नेता, नीति या मंशा नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘यह मनमोहन सिंह को बिदाई देने का वक्त है, लेकिन अब भी मैं उनसे पूछना चाहता हूं, वह असम से चुने गए हैं, और उन्होंने उत्तरपूर्व के लिए क्या किया?’’ मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘आपने कुछ नहीं किया और आपको क्षेत्र की कोई चिंता नहीं है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें