मेवात:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि यह चुनाव सिर्फ विकास के बारे में नहीं हैं और उनकी पार्टी संविधान में उल्लिखित धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की हिफाजत के लिए लड रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव केवल देश के विकास से जुडे नहीं हैं. यह चुनाव उस संवैधानिक ढांचे की हिफाजत के लिए हैं, जिसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, हमारे पूर्वजों ने बडे संघर्ष और परिश्रम के बाद हासिल किया और हमें सौंपा.’’ यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने भाजपा और इसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘यह संविधान हमारे धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की पहचान करता है और हमें इनका सम्मान करना सिखाता है.’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसे देश के लिए लडेगी, जो कुछ लोगों का नहीं है, बल्कि एक ऐसा देश जो सबका है और जहां सबको समान अधिकार हासिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम एक ऐसे देश के लिए लडेंगे, जहां यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हमारा धर्म, भाषा, जन्मस्थान अथवा जाति क्या है, बल्कि हम एक ऐसे देश के लिए लडेंगे जो धर्मनिरपेक्ष है और जहां यह महत्वपूर्ण है कि हम सब भारतीय हैं.’’