शिकारीपाड़ा में बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बोले हेमंत
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिकारीपाड़ा में बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि राजनीतिक मैदान में इस बार कई दलाल और बिचौलिये उतर आये हैं. ऐसे बहरूपये नेताओं से मतदाताओं को दिग्भ्रमित होने और उनके बहकावे में आने से बचाना होगा. बूथ कार्यकर्ताओं को उन्हें जागरूक करना होगा.
हेमंत सोरेन ने शिकारीपाड़ा मैदान में पूरे प्रखंड के 93 बूथों के 2,325 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी कोई जर्सी बांटेगा, कोई फुटबॉल टूर्नामेंट करायेगा तो कोई हंड़िया-दारू देगा. उन्होंने मतदाताओं से भी अपील किये कि वे हड़िया-दारू पर वोट न दें. श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने भले ही बड़ी-बड़ी योजनाएं नहीं दी, लेकिन झारखंड अलग राज्य दिलाया. आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी.