लखनऊ:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली में भाजपा साध्वी डॉ प्राची को उम्मीदवार बना सकती है. पहले भाजपा ने उमा भारती को खड़ा करने पर विमर्श किया था, लेकिन रायबरेली के जातीय समीकरणों को देखते हुए साध्वी प्राची के नाम पर लगभग सहमति बनी है.
यूपी के बागपत की मूल निवासी साध्वी प्राची का नाम हाल ही में हुए मुजफ्फरनगर दंगों से ठीक पहले हुई महापंचायत में सामने आया था. साध्वी पर थाना सिखेड़ा में भड़काऊ भाषण देने संबंधी रिपोर्ट भी दर्ज की गयी थी. वहीं, साध्वी प्राची ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी के उच्च पदाधिकारियों ने उनसे इस संबंध में चर्चा की है.