परचा लीक और कुछ कैंडिडेट
को विशेष लाभ देने का आरोप
पटना : पीएमसीएच में अटेंडेंट पद पर भरती के लिए रविवार को सायंस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. उनका आरोप था कि कुछ परीक्षार्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रश्न पत्र लीक किया गया है. साथ ही कुछ विशेष परीक्षार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया.
पेपर सेटिंग को लेकर हुआ हंगामा : पुलिस का कहना है कि परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्र 45 मिनट देरी से पहुंचे. कॉलेज प्रशासन ने उन छात्रों को अलग कमरे में बैठा दिया, जिसको लेकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का आरोप था कि उक्त कमरे में सभी छात्रों का एक ही पेपर सेट था. उन्हें पहले से पेपर उपलब्ध कराया गया था. देर से पहुंचने के बाद भी 35 मिनट में पेपर हल कर निकल गये.
फिर से परीक्षा कराने की मांग : परीक्षार्थियों का कहना है कि उक्त कॉलेज में पहले से ही पेपर की सेटिंग कर दी गयी थी. इसको देखते हुए जिला प्रशासन से उक्त परीक्षा फिर से कराने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज गेट पर धरना दिया.